Search
Close this search box.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद घर में लगाई आग ,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लड़की की शादी के लिए घर में रखा सारा सामान एवं नकदी जलकर हुआ राख

किशनगंज/इरफान

रविवार को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदगरा पंचायत के झारबाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पीड़ित मो0 आलम के घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है।मारपीट में जहां दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं,वहीं मो0 आलम के घर आग लगने से घर में रखें बहन की शादी का सामान व नगद 5 लाख रुपये जलकर राख हो गयी।उक्त घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

झारबाड़ी गांव निवासी मो0 आलम पिता मो0 रमजान ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि रविवार को सुबह तकरीबन 10 बजे गाँव के ही सलीम किरानी पिता बच्चा,इस्लाम पिता बच्चा,परवेज पिता इस्लाम सहित अन्य 12 नामजद व 15 से 20 अज्ञात सभी साकिन झारबाड़ी मेरे घर चाकू,तलवार व लाठी लेकर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे,इसी बीच सलीम किरानी मेरी बहन रोजी के साथ बदसलूकी करने लगा,जब इस बात का विरोध मेरी बहन रूमी जिसकी 2 दिन बाद शादी है।

करने लगी तो सभी लोगों ने उसके साथ भी मारपीट करने लगें।मारपीट के बाद सभी नामजद लोगों ने मेरे घर मे आग लगा दी जिससे घर मे रखा दहेज का सारा सामान व नगद 5 लाख रुपये जलकर राख हो गयी।हमलोग आग को किसी तरह बुझा कर जब अपनी बहन को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाए तो यहां भी मो0 गुलाम हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा,जिसे पोठिया पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया से ही गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही इस मामले में संलिप्त दूसरे अभियुक्त सलीम किरानी को भी पोठिया पुलिस ने पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन मिलने पर गिरफ्तार कर आगे की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।इधर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने से परिजन डरे और सहमे हुए हैं।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन प्राप्त होते ही पोठिया थाना कांड संख्या 111/24 दर्ज कर ली गयी है। उक्त मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद घर में लगाई आग ,दो गिरफ्तार

× How can I help you?