किशनगंज /प्रतिनिधि
पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त छापामारी में कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र से 22 ग्राम ब्राउन शुगर, तथा 420 (नेपाली रूपया) के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया ।एसपी सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया की रविवार को पुलिस तथा एसएसबी के संयुक्त टीम द्वारा कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्रान्तर्गत बनारसी टोला के निकट सीमा स्तम्भ संख्या-137/02 के पास एक साईकिल सवार व्यक्ति को संदेह के आधार पर तालाशी ली गयी।
तालाशी के क्रम में उनके पास से दो लाल प्लास्टिक के छोटा पैकेट में संदिग्ध मादक पदार्थ जैसा, एक मोबाईल फोन 420 नेपाली रूपये बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में अपना नाम-विनोद नेपाली (दर्जी), पे०-सीताराम दर्जी, सा०-शिवासताक्षी, थाना-शिवगंज, जिला-झापा (नेपाल) बताया गया।वही मादक पदार्थ के संबंध में ब्राउन शुगर बताया गया।
वही बरामद समानों का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त करते हुए थाना लाया गया तथा इस संबंध में कोढोबाड़ी थाना कांड सं0-23/24, दि0-28.04.2024 धारा-08 (सी)/21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत पकड़े गये तस्कर विनोद नेपाली (दर्जी), पे०-सीताराम दर्जी, सा०-शिवासताक्षी, थाना-शिवगंज, जिला-झापा (नेपाल) के विरूद्ध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।इस कारवाई में विजय कुमार, थानाध्यक्ष कोदोबाड़ी,पु०अ०नि० अशोक कुमार, राजेश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक,सिपाही रानी कुमारी, प्रभात कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।