विनोद कौन है ? 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस


सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे ले रहे है ।हाल ऐसा की अभी तक लाखो लोगो ने binod नाम से अपनी प्रतिक्रिया दी है और मजे लिए है ।यही नहीं binod नाम तीसरे नंबर ट्रेंड पर है और अभी तक 37 k से अधिक लोगो ने बिनोद नाम से ट्वीट किया है ।

हमने जब इसकी पड़ताल की तो माजरा कुछ और ही निकला दरअसल Slayy Point करके एक यूट्यूब चैनल है जो कि लोगो का जोक्स बना कर मनोरंजन करता है ।

इसी यूट्यूब चैनल द्वारा बनाए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति विनोद थारू ने अपने ही नाम को कमेंट कर दिया ।

जिसके बाद कुछ लोगो ने उसके कमेंट को भी लाइक किया ,फिर क्या था देखते ही देखते रातो रात बिनोद प्रचलित हो गया कुछ उसी तरह जैसे सोनम गुप्ता बेवफा निकल गई थी ।

विनोद कौन है ? 

error: Content is protected !!