रक्षा बंधन पर हर तरफ बिखरी खुशियां ,तस्वीरों के आने का सिलसिला जारी ।आप भी भेजे अपनी तस्वीर

SHARE:

हमारे वॉट्सएप 9431267283 पर आप भी तस्वीर भेज कर इस खुशी में हो शामिल

डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस

पवित्र रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर हर तरफ खुशियां बिखरी हुई है ।ऐसे ही भाई बहनों की खुशियां मनाते तस्वीर को हमने अपने पोर्टल पर प्रकाशित करने का निर्णय लिया । जिसके बाद तस्वीरों के आने का सिलसिला जारी है ।

देखिए छोटा सा शाश्वत अपनी बहन खुशी उर्फ डोना के हाथो से राखी बंधवाने के बाद कितना खुश है ।भाई बहन का प्यार यू ही बना रहे हमारे टीम की तरफ से यही कामना है ।

शाश्वत अपनी बहन खुशी के साथ
अर्णव अपने दीदी से राखी बंधवाने के बाद खुशियां मनाते हुए ।
मनीष ने भेजा है हमें यह प्यारा सा तस्वीर ।हमारे टीम की तरफ से उन्हें बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
आकाश शर्मा ने राखी बंधवाने के बाद प्यारी बहनों के साथ लिया प्यारा सा सेल्फी ।उन्हें हमारी टीम की तरफ से ढेरो बधाई
रक्षाबंधन पर आदित्य आयुष एवं पुनीत को रक्षा की डोर से बांधती उनकी बहन
सबसे ज्यादा पड़ गई