किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने दस लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

शहर में गस्त कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर खगड़ा कालू चौक के निकट छापेमारी कर 10 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। खगड़ा वार्ड नंबर 32 निवासी दीपक ठाकुर पिता रामलाल ठाकुर विगत कई दिनों से होम डिलीवरी का काम करता था।

जिसकी भनक मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। बुधवार रात जब वह शराब की खेप को झोले में रखकर डिलीवरी देने जा रहा था, उसी वक्त टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने दस लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार