पंचायतो में हर घर नल जल योजना की हो जांच का हो जांच-जाप नेता नन्हे सम्राट
अररिया / अरुण कुमार
अररिया युवा शक्ति जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर घर नल का जल योजना की जांच के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फारबिसगंज को ज्ञापन सौपते योजना के जांच की मांग की है । जाप नेताओं ने बताया कि सिर्फ कागज पर ही योजना चल रही है और लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । भागकोहलिया के वार्ड संख्या 10 से 15 तक के वार्डो में नल से पानी गायब हैं। पानी मिलता ही नहीं है न कोई देखने आता है सिर्फ कागज पर योजना चल रही है ।
जाप नेताओं ने कहा कि जब योजना को लेकर आवाज उठाया जाता है तो संवेदक के द्वारा धमकी दी जाती है ।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में भी राशि की उगाही की जा रही है ।जिसपर अविलंब रोक नही लगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
Post Views: 120