किशनगंज : बस स्टैंड में शौचालय होने के बावजूद खुले में यात्री करते हैं पेशाब,दुकानदार परेशान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शौचालय का ही करें उपयोग …रहे निरोग

किशनगंज /प्रतिनिधि

 वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव में शौचालय होने के बावजूद लोग जहा मन होता है वही पर खुले में खड़े होकर पेशाब करते रहते हैं। यात्री जागरूकता की कमी के कारण शौचालय का इस्तेमाल करना नहीं चाहते।जिससे बस स्टैंड के दुकानदारों और सभ्य लोगो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।एक दुकानदार ने बताया की कोई कुछ बोलता ही नहीं है सबकी यहां मनमानी चलती है।रोकने टोकने पर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है।

 बस पड़ाव में सब सुविधाएं रहने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती है,  यात्रियों के बैठने के लिए कमरों निर्माण किया गया,पर उसका इस्तेमाल कुली वह बसों के स्टाफ करते हैं, साथ ही साथ साफ़ सफाई में भी काफी कमियां देखने को मिलती है, जैसे  कूड़ा नहीं उठाना, नाले की सफाई नहीं करना, समय पर सफाई नहीं होने से राहगीरों के साथ- साथ दुकानदारों वह बस काउंटर वालों को काफी दिक्कतें आती है।दुकानदारों ने कहा की नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।वही दुकानदारों ने बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए यात्रियों से भी अपील किया है की जो भी यात्री बस स्टैंड आते है वो शौचालय का ही उपयोग करे । 

किशनगंज : बस स्टैंड में शौचालय होने के बावजूद खुले में यात्री करते हैं पेशाब,दुकानदार परेशान