टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत कलापहाड़ गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण की जा रही है।जिसमें संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण में भारी का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले जहाँ पिच किया गया है।वह उखड़ने लगा है।निर्माण के दौरान एजेंसी द्वारा प्राक्कलन को ताक पर रखा गया है।उनका यह भी आरोप है कि सम्बंधित अधिकारी व जांच एजेंसी संवेदक के इशारे पर काम कर रही है।
जिसके कारण सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है और सरकारी कोष को चुना लग रही है।दो दिन में ही पिच उखड़ने से घटिया निर्माण का पोल खुल गई है।ऐसे में निगरानी एजेंसी पर सवाल उठना लाजमी है।गौरतलब है कि यह सड़क बेणुगढ़ मुख्य सड़क से होकर काला पहाड़ शिव मंदिर की ओर जाती है।फिरभी जांच के दौरान घटिया निर्माण को संबंधित अधिकारी रोकने से चूक गयी।स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की भौतिक सत्यापन की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीणों में श्रीकांत कल्याणी, राजू कुमार, अजय कुमार, देवमोहन दास, मनोरंजन दास,विकास कुमार दास, संजय मंडल, नीतीश दास, सरवन कुमार, दीपक कुमार, अभय दास, कमल प्रसाद दास सहित दर्जनों लोगों ने बताया रविवार को निर्माण स्थल पर विरोध जताते हुए सड़क का निर्माण कार्य में सुधार करने की मांग की है।इस दौरान जिला परिषद सदस्या खोशी देवी ने पहुंचकर ग्रामीणों को निर्माण कार्य की जांच कराने का आश्वासन दिया है।