टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में करोना काल के बाद पांचवी से आठवीं तक की परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हुई । जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक परीक्षा में भाग लिया। बताते चलें कि प्रथम दिन हिंदी एवं अंग्रेजी की परीक्षा ली गई । परीक्षा दे रहे छात्र दीपक कुमार ने बातचीत में बताया कि स्कूल कोरोनावायरस की वजह से बंद रहने के कारण पढ़ाई बाधित हो गई।जिसके वजह से परीक्षा में पुछे गए प्रश्नों का उत्तर सही से नहीं दे सके पर किसी प्रकार से परीक्षा में पास जरुर हो जाएंगे।
पढ़ाई नहीं होने के कारण परीक्षा में बहुत से प्रश्न छूट गए जिसका मुझे अफसोस है।छात्रों को अगली कक्षा में जाने के लिए इस बार वार्षिक परीक्षा सरकार के दिशा निर्देश पर लिया जा रहा है। यह वार्षिक परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है जो दस मार्च तक चलेगी । वहीं दुसरे दिन मंगलवार को पांचवीं से आठवीं तक के छात्र गणित और पर्यावरण समाजिक विज्ञान की परीक्षा देंगे, व तीसरे दिन बुधवार को केवल आठवीं कक्षा के लिए संस्कृत व अन्य विषयों की परीक्षा होगी।तो वहीं अंतिम दिन गुरुवार को राष्ट्रभाषा हिन्दी सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन होगा । तथा पहली से चौथी,और छः से सातवीं कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा 25 मार्च से होगी।