किशनगंज:राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु रोहन व सौरभ गुरुग्राम रवाना

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

9 मार्च से हरियाणा राज्य के आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम में 50 वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर 20) शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसमें पूरे देश के सभी राज्यों से लगभग 250 सक्षम खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इस उच्च कोटि की प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु अपने जिले  से रोहन कुमार और सौरभ कुमार भी शामिल हो रहे हैं।

उक्त आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव व खिलाड़ियों के निजी कोच कमल कर्मकार ने दी। अपने इन होनहार खिलाड़ियों को सोमवार के दिन स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल किशोर तोषनीवाल एवं इन खिलाड़ियों के कोच श्री कर्मकार ने अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। इस संदर्भ में श्री तोषनीवाल ने गर्व के साथ कहा कि हमारे जिले में इस खेल की संस्कृति बहुत ही पुरानी और समृद्ध है। इससे पहले भी हमारे दर्जनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हो चुका है। मालूम हो की संप्रति हमारे इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर ।क्रमशः दूसरा एवं पांचवा स्थान प्राप्त कर इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु पात्रता अर्जित की थी।






इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, वरीय मुख्य संरक्षक डॉ दिलीप कुमार जयसवाल, मुख्य संरक्षक इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, अन्य कार्यकारी अध्यक्षगण यथा श्रीमती आंची देवी जैन, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी ,डॉक्टर सचिन प्रसाद , डॉक्टर इच्छित भारत, श्रीमती ए कविता जुलियाना सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने हमारे इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।














सबसे ज्यादा पड़ गई