किशनगंज जिले की चारों विधान सभा सीट पर 11 नवंबर को होगा मतदान,आदर्श आचार संहिता लागू

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

बिहार में विधान सभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है।मालूम हो कि राज्य के 243 विधान सभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा।वही किशनगंज में दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी ।मालूम हो कि जिले की चारों विधान सभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा।

जिसे लेकर आज जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा पत्रकार वार्ता कर बताया गया कि चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और 11 लाख से अधिक मतदाता जिले में है ।

जिनके लिए 1366 मतदान केंद्र बनाए गए है।श्री विशाल राज ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई