चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में सार्थक, सृष्टि, अनंत, अंश और केशव ने मारी बाजी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दमदार प्रदर्शन किया। सार्थक आनंद, सृष्टि कुमारी, अनंत कर्ण, अंश साहा और केशव मित्तल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में शतरंज के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में छुपी हुई शतरंज प्रतिभाओं को सामने लाना और उनमें प्रतिस्पर्धी भावना का विकास करना था।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा वरीय संयुक्त सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने संयुक्त रूप से विजेताओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अर्णव राज, इनाया अहमद, सुप्रिती सरकार, रुही कुमारी, आदर्श भास्कर, श्रीजय पाल, तनय अग्रवाल, आयुष आनंद, पालचीन जैन और जयश्री प्रभा सहित कई प्रतिभागियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर आयोजकों का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के समापन पर चेस क्रॉप्स द्वारा विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। आयोजन का सफल संचालन चेस क्रॉप्स टीम ने किया।

Leave a comment

चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में सार्थक, सृष्टि, अनंत, अंश और केशव ने मारी बाजी