किशनगंज /प्रतिनिधि
पौआखाली के गोविंदपुर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है ।स्थानीय लोगों के द्वारा आपसी सहयोग से कीर्तन का आयोजन किया आगया है, जिसका रविवार को तीसरा दिन है। जिसमें आसपास के साथ साथ दूरदराज के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थित रहती हैं। बाहर से कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है। जिसके द्वारा हर दिन दो पहर भव्य और दिव्य रासलीला का भी आयोजन किया जाता है।हरिनाम संकीर्तन कमिटी के सदस्य ,शिवगंज धाम सेवा समिति व्यवस्थापक सह अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य कमलेश कुमार अधिवक्ता ने कहा कि 84 घंटा निश्चित है ईश्वर कृपा से हो सकते से 12 या 24 घंटा और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही हरिनाम संकीर्तन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से भोजन की भी उत्तम व्यवस्था बनाई गई है।
इस अवसर पर संकीर्तन में समर्पित दर्जनों कार्यकर्ता एवं अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का एक अनोखा बहुमूल्य संदेश के रूप में नीम, बेल, आदि पौधा एवं गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा सत्साहित्य एवं राम राम लेखन पुस्तिका प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मनुष्य को उचित दिशा पर जाने के लिए ईश्वर का नाम का जप करना जरुरी है तो पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करना आज के दिन में सबसे पहले जरूरी हैं।
इस कार्य में ग्राम गोविंदपुर, शिवगंज बालूबाड़ी के पुरोहित चंद्रकांत झा, केशो देवी सहित दर्जनों स्थानीय युवक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।