अररिया : डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित,सड़क पर मक्का सुखाने वालों पर होगी कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार भी उपस्थित थे।


बैठक में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अररिया द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने कहा कि मक्का के सीजन में प्रायः सड़कों पर मक्का सुखाने के कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि आम जन को इस सम्बंध में जागरूक किया जाय कि सड़क पर मक्का को सुखाने का कार्य न करें, ऐसा करने पर मक्का को जब्त कर लिया जायेगा एवं थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सुसंगत धाराओं में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी प्रखण्ड में माइकिंग कराई जा रही है।


राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट को बंद करने के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा अपनी सुविधा के लिए अवैध कट के डिवाइडर को तोड़ दिये जाने बात सामने आती है, जो सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण होता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा डिवाइडर तोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर संबंधित विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की बात कही, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। हेलमेट कवरेज बढ़ाने के लिए जिला पदाधिकारी ने विशेष अभियान चलाकर सघन जांच करने हेतु निदेशित किया है।


जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन (अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर) सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को दो लाख एवं गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रुपये साधारण बीमा परिषद द्वारा सीधे लाभुक के खाते में भेजा जाता है, इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन समर्पित करना है, वांछित कागजात में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वंशावली, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाणपत्र, प्राथमिकी की छायाप्रति, शपथपत्र, इत्यादि देना पड़ता है। मौके पर संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a comment

अररिया : डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित,सड़क पर मक्का सुखाने वालों पर होगी कारवाई