किशनगंज /मो अजमल
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया से बीबीगंज को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का आज भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किशनगंज के सांसद डॉ. जावेद आजाद, ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम और बहादुरगंज के विधायक अंजार नैयमी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत शुरू हुई इस परियोजना के तहत 9.2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 9 करोड़ 68 लाख 532 रुपये की लागत आएगी। लंबे समय से जर्जर स्थिति में रही इस सड़क के नवनिर्माण से तुलसिया, बीबीगंज, गोरुमारा घाट समेत आसपास के सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
परियोजना में सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर रखी गई है, ताकि भविष्य के बढ़ते यातायात दबाव को आसानी से संभाला जा सके। साथ ही, बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तीन पुलों का निर्माण भी किया जाएगा, जिन्हें मानसून से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. जावेद आजाद ने कहा, “यह सड़क क्षेत्र के विकास की रीढ़ साबित होगी। हमारा प्रयास है कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा हो, ताकि आमजन को आवागमन की समस्याओं से मुक्ति मिले।”
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर शोक
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. जावेद आजाद ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं, और हम सब एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।”
वहीं ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम और बहादुरगंज विधायक अंजार नैयमी ने भी इस परियोजना को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा।
ग्रामीणों ने जताया आभार
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क के नवीनीकरण से न सिर्फ आवागमन सुलभ होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।