धर्म के नाम पर हत्या करने वालों को टुकड़े टुकड़े में काट कर देना चाहिए सजा,पाकिस्तान पर कारवाई को लेकर सरकार के साथ :अख्तरुल ईमान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आगामी 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

संवाददाता/किशनगंज

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए किशनगंज में बड़ा बयान दिया है। पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की भारत सरकार जो भी कदम उठा रही है उसका वो समर्थन करते है ।अख्तरुल ईमान ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह की कायराना हरकत हुई है उसके बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है ।उन्होंने कहा धर्म,जाति,क्षेत्र के नाम पर किसी की हत्या करने वाले को सिर्फ फांसी नहीं बल्कि टुकड़े टुकड़े में काट कर सजा देना चाहिए ।

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी में भारतीयों का खून बहने की धमकी देने पर उन्होंने कहां की पाकिस्तान अपने अंदरूनी हालात को ठीक नहीं पा रहा है और हिंदुस्तान से लड़ने की बात कह रहा है।उन्होंने कहा कि वहां के राजनेता अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस तरह की शैतानी हरकत कर रहे है ।ये जालिम लोग है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना पाकिस्तान को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है ।उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए भारत सरकार जो भी कदम उठाती है उसका सभी देशवासियों को समर्थन करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हत्या सिर्फ निर्दोष नागरिकों की नहीं बल्कि कश्मीरियत की भी हत्या की गई है। सैलानियों की हत्या जैसा जघन्य अपराध किया गया है जिसे कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।

वही सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम संवेदनशील स्थान था यह चूक क्यों हुई इसपर सरकार को भी जवाब देना चाहिए।वही कांग्रेस पार्टी छोड़ कर ए आई एम आई एम में शामिल होने पर तौसीफ आलम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी में ही दूल्हे आ रहे है क्योंकि एआईएमआईएम खुबसुरत दुल्हन है अन्य पार्टियों में लोग नहीं जा रहे है ।उन्होंने कहा अन्य पार्टियां प्रत्याशी ढूंढ रही है जबकि हमारे यहां एक टिकट है और हजार दीवाने है ।अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि आगामी 3 मई को बहादुरगंज में पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बड़ी सभा को संबोधित किया जाएगा और आगामी विधान सभा चुनाव का आग़ाज़ सीमांचल से की जाएगी ।

जबकि पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों के अधिकारों की बात प्रमुखता से उठाते है और यही वजह है कि उनके कार्यों से प्रभावित होकर वो मजलिस पार्टी में शामिल हुए है ।तौसीफ आलम ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में वो कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का काम करेंगे ।इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम,रहीमुद्दीन,इस्तियाक अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a comment

धर्म के नाम पर हत्या करने वालों को टुकड़े टुकड़े में काट कर देना चाहिए सजा,पाकिस्तान पर कारवाई को लेकर सरकार के साथ :अख्तरुल ईमान