संवाददाता/ किशनगंज
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमलों के बाद पूरे देश में नाराजगी का माहौल है ।पाकिस्तान पोषित आतंकियों के द्वारा जिस तरह से जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग तेज हो गई है।उसी क्रम में गुरुवार को शहर के धर्मगंज में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा एवं भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु 28 दीप प्रज्ज्वलित किए गए और शांति पाठ किया गया ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया गया ।नाराज कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।भाजपा नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने जिस तरह का कायराना हरकत किया है वो अक्षम्य अपराध है ।नेताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे उन्हें उम्मीद है ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक,जिला उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास,संजय पासवान, साहिल, पंकज कुमार, जय किशन प्रसाद, कौशल आनंद, कमलेश शर्मा , हरि किशोर साह,राहुल,विकास, राजा ,नारायण चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।