किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के वार्ड 30 स्थित डुमरिया काली मंदिर के पास महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।कलश यात्रा का शुभारंभ डुमरिया काली मंदिर परिसर से हुई। जहां से महिलाएं कलश लेकर डेमार्केट ओवर ब्रिज तक पैदल रवाना हुई।गाजे बाजे के साथ पारम्परिक वेशभूषा में सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में उत्साह पूर्वक शामिल हुई ।
इसके बाद कलश यात्रा ओदरा काली मंदिर परिसर पहुंची।मंदिर में पूजन के बाद महिलाएं डॉक नदी से कलश में जल भरकर वापस कीर्तन स्थल के लिए रवाना हुई।कलश यात्रा राधे कृष्ण,जय श्री राम,हरे कृष्ण हरे रामके जयकारे से गूंज उठा था।हर कोई जयकारे लगा रहा था।
मालूम हो कि संकीर्तन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।जिसे लेकर महाप्रभु सतनाम संघ हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन हेतु द्वारा एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी।परिसर में बास बल्ली से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।
सचिव राजा सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज शामिल होंगे।कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई है।।संध्या में डुमरिया दुर्गा मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज जी का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 27 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण के साथ हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का समापन होगा।संकीर्तन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।