आगलगी में 06 घर जलकर राख हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 स्थित गम्हरिया में बुधवार की देर रात अचानक रसोईघर में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।आगलगी की घटना रात लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। आग लगने की खबर सुनते ही भारी संख्या में लोग जुटकर आग बुझाने गए, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते छह घर को अपने चपेट में लेली। आग बेकाबू होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।

जिसके बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर पानी की बौछार करने लगी।स्थानीय ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबु पाया गया। मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि आग से लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना स्थल का जायजा लेने पहुचे राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया इस आगलगी में अग्निपीड़ितों में उमेश यादव, जुगेश विश्वास, गोकुल यादव, रमेश यादव, सुरेश यादव, रंजीत यादव का घर जला है।इस आगलगी घटना में अग्निपीड़ितों का हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है।वहीं अग्निपीड़ितों ने अंचलाधिकारी से मदद की मांग की है।

Leave a comment

आगलगी में 06 घर जलकर राख हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान