फारबिसगंज में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जयंती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज तेरापंथ भवन में 2624 वें श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ सकल जैन समाज के द्वारा मनाया गया। खराब मौसम के कारण प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाली प्रभात फेरी के रद्द होने के बावजूद भी तेरापंथ भवन के जय सभागार में अपने वीर प्रभु महावीर को अपनी भावांजलि देने के लिए सकल जैन समाज अपने आप को रोक नहीं पाया।


कार्यक्रम की  शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जप के साथ हुई। जिसमें उपस्थित सभी ने भाग लिया। तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण किया गया। स्वागत वक्तव्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने सभी का स्वागत करते हुए श्रमण भगवान महावीर हम सब अनुयायी हैं। हम सभी एक हैं हमें इसी तरह हमारी एकता एवं अखंडता बनाई रखनी है। तत्पश्चात साधु मार्गी जैन समाज से दिनेश बोथरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैनो की अपनी एक अलग पहचान होती है ।

जैनो को हमेशा सात कुव्यसनों से दूर रहना चाहिए। सरिता सेठिया, समता दुगड़ एवं वीणा बैद ने अपने भावों को गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। जैन श्वेतांबर तेरापंथी ज्ञान शाला की तरफ से शालिभद्र के प्रसंग पर एक सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। साधुमार्गी जैन समाज की ज्ञानशाला के द्वारा एक नृत्य पेश किया गया। फारबिसगंज के विधायक मंचन केसरी ने कहा कि भगवान महावीर का एक बहुत ही सुन्दर सिद्धांत है जियो और जीने दो। सभी प्राणियों को एक समान समझना चाहिए। यदि हम उनके इस कथन पर कार्य करें तो शायद हमारे सामने विश्व का एक अलग ही नजर होगा।

पार्श्वनाथ मंदिर दादाबाड़ी के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा ने अपने वक्तव्य में सभी को महावीर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह हम सब एकजुट रहकर अपनी एकता एवं अखंडता बनाए रख सकते हैं। अंत में श्रवण भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष बछराज राखेचा के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए महासभा के संवाहक अनूप बोथरा की तरफ से कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कार देते सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन कल्पना सेठिया के द्वारा किया गया। महावीर जन्म कल्याणक के इस अवसर पर मूलचंद गोलछा, अमर कामत,सत्य प्रकाश शाह विधायक मंचन केसरी, पूनम पांडिया,पवन सरावगी, मोतीलाल शर्मा, संदीप झावक, प्रदीप बोथरा ,निशांत गोयल आदर्श गोयल, राकेश रोशन, अवधेश शाह ,गोपाल सोनू,अजय झावक अमित चोखानी, दिलीप गौतम शीतल अग्रवाल अशोक फूलसारिया, नीरज डोसी, निर्मल मरोठी, भास्कर महनोत, मनोज भंसाली,दीपक समदरिया, पंकज समदरिया, सुमन डागा निर्मल बैद, देवेंद्र बेगवानी,हेमंत चिंडालिया, मनीष पुगलिया, आशीष गोलछा, पंकज नाहटा, आलोक चौरडिया, राखी झावक, प्रमिला सोनावत ,माया बोथरा कांता बोथरा, मंजू बोथरा, प्रभादेवी सेठिया सुधा बोथरा, समता बोथरा अंजू बैद, नीलम बोथरा, संतोष भंसाली सारिका बैद सुधा बोथरा ललिता डागा सुशीला दफ्तरी वह अन्य भी मौजूद थे।

Leave a comment

फारबिसगंज में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जयंती