टेढ़ागाछ में अकीदत के साथ लोगों ने ईद उल फितर की नमाज की अदा,सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम,सीओ शशि कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के ईदगाह का जायजा लेते देखे गए

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सुबह ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाहों व मस्जिदों में रोजेदारों के साथ अकीदत के साथ नमाज अदा की। मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी। सोमवार को सुबह से ही रोजेदार नए कपड़े पहनकर मस्जिदों व ईदगाहों की तरफ जाते दिखाई दिए। निर्धारित समय पर अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। नमाज के बाद रोजेदारों ने कौम व मुल्क की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ मांगी।

टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत के जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी लोग मस्जिद व ईदगाहों से लौटकर घर पहुंचे तथा परिवार में खुशियां मनाई। घरों में बने पकवानों का स्वाद लिया। एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद शाम तक मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा।

ईद पर्व को लेकर शांतिपूर्ण एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सभी ईदगाह व मस्जिद में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम,सीओ शशि कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के ईदगाह का जायजा लेते देखे गए। शांतिपूर्ण सोर्हद माहौल में ईद उल फितर की नमाज अदा किया गया। ईद को लेकर खास करके बच्चों में काफी उत्साह देखा गया नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में अकीदत के साथ लोगों ने ईद उल फितर की नमाज की अदा,सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम