किशनगंज :विधायक हाजी इजहार अस्फी के द्वारा ईद मिलन समारोह का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा स्थित अपने आवास पर विधायक हाजी इजहार असफी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता एवं आम जन शामिल हुए।बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने सेवई का लुत्फ उठाया और एक दूसरे को ईद की बधाई दी ।बताते चले कि प्रखंड में सोमवार को हर्षौल्लास पूर्वक ईद का त्यौहार मनाया गया । ईद को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया ।

इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि ईद मिलन समारोह का आयोजन लोगों में बीच की खाइयों को घटाता है।यह आपसी स्नेह और सौहार्द का प्रतीक है।

Leave a comment

किशनगंज :विधायक हाजी इजहार अस्फी के द्वारा ईद मिलन समारोह का किया गया आयोजन