अररिया /बिपुल विश्वास
अररिया जिले में सोमवार को हर्षौल्लास पूर्वक ईद का त्यौहार मनाया गया।उसी क्रम में फारबिसगंज में कड़ी चाैकसी के बीच ईद की नमाज अदा की गई। इस दाैरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। फारबिसगंज विभिन्न कर्बला मैदान ईद की नवाज अकीदतमंद नमाज अदा करने पहुंचे।

ईद उल फितर का पर्व आज ईद की नमाज के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा। सुबह से ही ईदगाह और अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है। पुलिस सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं में रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया था।सुबहसे ही शहर के विभिन्न मार्गों पर हल्के और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक थी ।संवेदनशील क्षेत्र, मिश्रित आबादी और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है। फारबिसगंज के कर्बला मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नवाज अदा की।




