किशनगंज के पाठकोई में दो घरों में लगी आग,लाखो का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दो परिवारों का सामान जलकर हुई राख, 4 मवेशियों की हुई मौत, लाखो की संपत्ति का नुकसान

किशनगंज /सरफराज आलम

प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित कलकली गांव में सोमवार की पहली सुबह आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया। अग्नि कांड में चार मवेशियों की जल कर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस संदर्भ में वार्ड सदस्य शकील आलम ने बताया कि आग लगी में श्याम लाल गोशाई पिता धुसार लाल गोशाई एवं मीना देवी पति सत्ते लाल गोशाई का एक एक घर जल गया।

आग लगने से श्याम लाल गोशाई का चार मवेशियों की जल कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर मुखिया मु आजाद, सरपंच मुख्तार आलम, वार्ड सदस्य शकील आलम,वार्ड सदस्य महफूज आलम,पूर्व वार्ड सदस्य नरेश कुमार यादव इत्यादि मौके पर पहुंचकर आग लगी में हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग किया।

Leave a comment

किशनगंज के पाठकोई में दो घरों में लगी आग,लाखो का नुकसान