बहादुरगंज /किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग काँड़ों मे फरार चल रहे आरोपियों के घर शनिवार के दिन डुगडूगी बजाकर इस्तेहार चस्पा कर पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी है।
जहां इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि दिनांक 19/09/24 को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवार गावँ मे विशेष सर्वेक्षण अमीन कि गाड़ी रोककर उससे बीस हजार रूपये रंगदारी लेने के आरोप मे दो नामजद आरोपी एहसान आलम एवं आसिफ आलम के विरुद्ध विशेष सर्वेक्षण अमीन रविकिशन भारती के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 294/24 को दर्ज किया गया था। वहीँ कांड दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है।

जहां पुलिस थाना बहादुरगंज द्वारा न्यायालय से दोनों फरार आरोपी के विरुद्ध इस्तेहार प्राप्त कर दुलाली गावँ स्थित दोनों आरोपी के घर शनिवार के दिन डुगडूगी बजाकर इस्तेहार चस्पा किया।
वहीँ बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी पंचायत के बीरपुर गावँ मे दिनांक 04/01/25 को जमीनी विवाद को लेकर दो भाई ने मिलकर एक भाई के सर पर वारकर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जहां जख्मी अवस्था मे घायल मो फहीम कि मौत हो गयी। वहीँ जख्मी अवस्था मे पुलिस को दिए आवेदन के आधार पर पुलिस थाना बहादुरगंज मे कांड संख्या 12/25 को दर्ज कर पुलिस आरोपी दोनों भाई मो नजरुल एवं मो मुन्तजीर कि गिरफ्तारी मे जुट गयी थी।
जहां गिरफ्तारी के डर से दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी दौरान पुलिस द्वारा फरार दोनों आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से इस्तेहार प्राप्त कर शनिवार के दिन डुगडूगी बजाकर उनके घरों मे इस्तेहार चस्पा किया एवं फरार दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने कि हिदायत दी।
इस दौरान मुख्य रुप से कांड के अनुशनधानकर्ता एएसआई खुर्शीद आलम, सुनील कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।



