किशनगंज:मैट्रिक परीक्षा में उत्कर्मित उच्च विद्यालय की शबनूर बनी जिला टॉपर,बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

मैट्रिक वर्ष 2025 की परीक्षा मे बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्कर्मित उच्च विद्यालय भौरादह की शबनूर ने 477 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। जहां परीक्षाफल देखने के बाद स्वजनों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। ग्राम पंचायत भौरादह के भौरादह गावँ निवासी कृषक नईम अख्तर की पुत्री शबनूर ने 477 अंक प्राप्त कर जहां जिला टॉपर का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

वहीँ उनके इस कामयाबी पर विद्यालय के शिक्षक सहित स्थानीय विधायक अंजार नयमी, भाजपा नेता वरुण सिंह एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शबनूर को बधाई दी है। इस बाबत स्थानीय विधायक अंजार नयमी ने कहा कि बेटियां भी अब बेटों से पीछे नहीं है। बेटियां भी हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रही है। जहां इस दौरान उन्होंने सभी अभिभावकों को आह्वाहन करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित कर सुशिक्षित समाज के निर्माण मे अपना अपना कदम बढ़ाये। वहीँ शबनूर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता को देते हुए आगे पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर समाज हित मे सेवा करने कि बात कही है।


इस दौरान उत्कर्मित उच्च विद्यालय भौरादह मे कार्यरत शिक्षक अबू फरहान ने कहा कि शबनूर ने मैट्रिक 2025 कि परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम सहित अपने विद्यालय के साथ साथ माता – पिता एवं जिले का नाम रौशन कि है।जहां शिक्षक अबू फरहान ने कहा कि शबनूर बचपन से ही मेधावी व अनुशासीत छात्रा रही है। उन्होंने कहा कि शबनूर कि यह सफलता विद्यालय एवं समाज के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। जिससे कि आने वाले समय मे और दूसरे छात्र भी अपनी मेहनत व लगन से इस मुकाम को हासिल कर सकेंगे।

Leave a comment

किशनगंज:मैट्रिक परीक्षा में उत्कर्मित उच्च विद्यालय की शबनूर बनी जिला टॉपर,बधाई देने वालो का लगा तांता