टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढागाछ /विजय कुमार साह

शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिस में मुख्य रूप से बीपीआरओ विवेक भारती ,स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक कुमार, जीविका के बीएमपी राजेश कुमार,
जई संतोष कुमार ,नोमान आलम, रूपेश कुमार, आवास सुपरवाइजर शंभू मोदक, पंचायत सचिव इसमें सभी विभागों के अधिकारी, एव कर्मी, और विकास मित्र शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि सरकारी निर्देश पर महादलित मोहल्लों
में शिविर लगाया जाएगा।

इसमें अधिकारी और कर्मी मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे। शिविर में पीडीएस, स्वास्थ्य औपचारिक शिक्षा, बासकिट पर्चा, भूमि, आईसीडीएस, पीएम उज्ज्वला योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नल-जल, मनरेगा, बिजली और शौचालय सड़क पुल पुलिया समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।

वंचित लोगों के आवेदन लेकर ऑनस्पॉट निष्पादन किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महादलित परिवारों को मुख्यधारा में लाना है। शिविर में मिले आवेदनों का गंभीरता से निष्पादन कर उसी दिन रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी। हालांकि, शिविर की तिथि अभी तय नहीं हुई है।


बीडीओ अजय कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को महादलित मोहल्लों में योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती ने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायत के महादलीत टोले में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी लाभकारी योजना को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मी के साथ कार्यशाला आयोजित कर कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a comment

टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन