किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
किशनगंज में स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में एवं पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अराबाड़ी, गनीयावाड़ी, भोगलाडांगी झरूआडांगी गाँव में चार दिनो तक एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26.3.2025 से 29.03.25 तक बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से जनजातीय किसान उत्थान के लिए जनजातीय उपयोजना के तहत किया गया। भारत सरकार द्वारा यह परियोजना बिहार कृषि विश्वविद्यालय के देख-रेख में चल रहा है।
उसके अन्तर्गत विभिल विषय जैसे मसरुम की खेती, जैविक विधि से खेती के तारीको, वैज्ञानिक विधि से फलदार पौधों द्वारा फल उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया, इसमे करीब 150 किसानो ने चार दिन के प्रतिक्षण में भाग लिया । यह परियोजना मानतीय कुलपती डा० डी० आर. सिंह, बिहार, कृषि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश तथा अनुसंधान निदेशक डॉ एo के o सिंह की देख रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षम के दौरान डॉ के o सत्य नारायण प्राचार्य सहित डॉ धर्मेंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक मृदा विज्ञान, डॉ आदित्य सिन्हा, सहायक प्राध्यक्ष, प्रसार विभाग बिहार कृषि महाविद्यालय ने इस कार्यक्रम का समन्यक अधिकारी के तौर कार्य किया एवं प्रशिक्षण में विभिन्न निषयों पर चर्चा की तथा डॉ अरिंदम नाग, डॉ. डी० पीo साहा, डॉ स्वराज, दत्ता, डा0 आरिन्दम , डा० इरैया, डॉ भोला नाथ साहा, डॉ महेश कुमार सहित अन्य वैज्ञानिकों ने भी अपने अपने विषयो पर किसानो को प्रतिक्षण दिया।



