फारबिसगंज नगर परिषद का 245 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से हुआ पारित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 245.45 करोड़ रुपये का बजट शनिवार को सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 33.58 करोड़ रुपये के लाभ का अनुमान जताया गया।

बजट में शहरी गरीबों की मूलभूत सुविधाओं के लिए 31.75% (77.86 करोड़ रुपये) का प्रावधान किया गया है। सड़क, पुल-पुलिया के लिए 77.75 करोड़, सीवरेज व ड्रेनेज के लिए 50 करोड़, स्ट्रीट लाइट के लिए 2 करोड़, वेंडिंग जोन के लिए 10 करोड़ और स्थापना व्यय हेतु 15.84 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य 4 करोड़ रुपये तय किया गया है, जबकि कुल राजस्व प्राप्ति 55.95 करोड़ और राजस्व व्यय 56.15 करोड़ रुपये का अनुमान है। बैठक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी सहित कुल 22 पार्षद मौजूद थे।

Leave a comment

फारबिसगंज नगर परिषद का 245 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से हुआ पारित