मैट्रिक परीक्षा में उर्मिला ने जिले में दूसरा स्थान किया हासिल,पिता है गैस वेंडर (डिलीवरी मैन) 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कहते हैं, प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, इसे सच कर दिखाया है एक गैस वेंडर (डिलीवरी मैन)की बेटी ने, जिसने अपनी कड़ी मेहनत और संकल्प के दम पर मैट्रिक परीक्षा में किशनगंज जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

शहर के मोतीबाग निवासी रामप्रवेश महतो की पुत्री उर्मिला कुमारी ने 475 अंक हासिल किया है।उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी कठिनाई रास्ते की रुकावट नहीं बन सकती। आर्थिक तंगी के बावजूद कठिन परिश्रम कर बेटी को पढ़ाने वाले रामप्रवेश और परिजनों में बेटी की सफलता के बाद हर्ष का माहौल है।उर्मिला आगे IAS बनाना चाहती है।

Leave a comment

मैट्रिक परीक्षा में उर्मिला ने जिले में दूसरा स्थान किया हासिल,पिता है गैस वेंडर (डिलीवरी मैन)