सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति: जिला पदाधिकारी के हाथों नियुक्ति पत्रों का हुआ वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज के हाथों नव-नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर गरिमामय वातावरण देखने को मिला और सभी उपस्थित लोगों ने नव-नियुक्त अनुवादकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विशेष रूप से जिला उर्दू सेल के पदाधिकारी मोहम्मद ज़फ़ीर अहमद और ज़िला कलेक्ट्रेट के उर्दू अनुवादक मोहम्मद आसिम ने सभी नव-नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई दी।

जिला पदाधिकारी ने इस अवसर को “यादगार दिन” बताते हुए कहा कि यह बिहार सरकार की बहुत बडी उपलब्धी है। नियुक्ति से उर्दू भाषा और साहित्य को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी कार्यालयों में उर्दू बोलने वाले लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।

नव-नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों ने कठिन परिश्रम और संघर्ष के बाद यह पद प्राप्त किया है और अब वे स्थानीय स्तर पर उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

मालूम हो कि कुल पंद्रह लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।जिसमें मोहम्मद शाहनवाज़ आलम, सादिक हुसैन, सैफुल हसन, मोहम्मद मजहर आलम, मेराज अनवर, मोहम्मद नोशाद, मोहम्मद इश्तियाक आलम, मोहम्मद मासूम रज़ा, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद साइम, मोहम्मद शफीक अख्तर, मोहम्मद रुसतम अली, मोहम्मद फज़ल रसूल, फ़राग़ अंजुम और शम्स तबरेज़ शामिल हैं। इनकी नियुक्ति किशनगंज के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों, अंचल कार्यालयों और जिला उर्दू सेल में की गई है। इनकी नियुक्ति से न सिर्फ सरकारी दफ्तरों में उर्दू भाषा की भागीदारी मजबूत होगी, बल्कि उर्दू भाषी लोगों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।

Leave a comment

सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति: जिला पदाधिकारी के हाथों नियुक्ति पत्रों का हुआ वितरण