दिघलबैंक/मो अजमल
इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल ने एक नई पहल करते हुए शोभा यात्रा न निकालने का निर्णय लिया है। इसके बजाय, संगठन के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे और सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे।
इस निर्णय की जानकारी पूर्व संयोजक गणेश कुमार सिंह ने दी। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश, प्रखंड संयोजक मुरलीधर झा, सुरक्षा प्रमुख मोहन हेमरन, बल उपासना प्रमुख अक्षय कुमार झा, अविनाश कुमार, शिभा और विनोद राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने इस सकारात्मक पहल की सराहना की और समाज के हित में इसे एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील की।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी सभी नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है ताकि जरूरतमंदों को रक्त की सहायता मिल सके और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।