फारबिसगंज के छात्र-छात्राओं ने इंटर के परीक्षा में लहराहा परचम,कामर्स की छात्रा निधी शर्मा ने बिहार में लाया चौथा स्थान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

.

बिहार विधालय समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में फारबिसगंज के इंडियन ऑयल कैम्पस स्थित एससीपी स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफॉर्म के छात्र- छात्राओं ने पिछले चार वर्षो के इतिहास को दोहराते हुए फिर एक बार इंटर के परीक्षा मे अपना परचम लहराया है। वही कामर्स सेन्टर की छात्रा निधी शर्मा ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है।

निधि शर्मा
Total number 470 (94%) प्राप्त की है। इस मौके पर पिता जगरनाथ शर्मा,माता सीमा शर्मा
कॉमर्स सेंटर निदेशक व शिक्षक अयुब खान ने बधाई दी है। वही एससीपी के छात्र-छात्राओं में छात्र अभिषेक कुमार ने 500 अंक मे 442 अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं कृष्णा कुमार मध्यम परिवार से है इसके बावजूद उन्होंने आपने मेहनत के बल पर यह स्थान हासिल किया है और आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहता है. उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और एससीपी संस्थान को दिया.

इंटर परीक्षा के परिणाम के अनुसार संस्थान के 15 से अधिक बच्चों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया है. इस मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक ने बताया की अभिषेक कुमार 442 अंक ,मो आगज 438 अंक,उम्मति 432 अंक, सानिया 429 अंक,हिमांशु सोनी 426 अंक,रिया कुमारी 426 अंक,मेघा कुमारी 425 अंक,ख़ुशी कुमारी 423 अंक,नीलु कुमारी 414 अंक,विकास कुमार दास 413 अंक,अल्तमस 407 अंक, मुश्तहशान 407 अंक, शालू कुमारी 404 अंक,रानी कुमारी 403 अंक,नफिया परवीन 402 अंक प्राप्त किया है.संस्थान के 180 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान से सफलता हासिल की है.

इंटर परीक्षा के पारिणाम आने पर पूरे एससीपी संस्थान मे भी खुशी का लहर है.संस्थान के निदेशक सुमित वर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप ने सभी छात्र, छात्राओं को बधाई देते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके माता पिता के प्रति आभार प्रकट किया.इन्होंने ने बताया की हमारे संस्थान से पिछले तीन वर्षों से इसी संस्थान के छात्र जिला टॉपर और स्टेट रैंकर हो रहे हैं और इस बार भी बच्चो का शानदार प्रदर्शन रहा है और हमारे यहां गरीब मेघवी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.संस्थान के अन्य शिक्षक जिसमे एस के सिंह , विजय प्रकाश और आर पी मौर्य , हिमांशु ठाकुर तथा कृष्णा कुमार, मुन्ना कुमार अमित कुमार और प्रशांत झा ने भी बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Leave a comment

फारबिसगंज के छात्र-छात्राओं ने इंटर के परीक्षा में लहराहा परचम,कामर्स की छात्रा निधी शर्मा ने बिहार में लाया चौथा स्थान