एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा दिया गया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओ को लेकर एन एफ रेलवे मज़दूर यूनियन, किशनगंज शाखा के अध्यक्ष कॉम विमल कुमार एवं सचिव कॉम प्रदीप दास की अगुवाई में सहायक मंडल अभियंता /किशनगंज के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।


प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने बताया कि हमारी मुख्य मांगो में  रेलवे में कार्यरत ट्रैकमैन जो ग्रेड -I, II में है उनसे रेलवे ट्रैक के सुरक्षा, मरम्मती करवाने के बजाय कार्यालय में क्लर्क का काम लिया जाता है, जबकि कार्यालय में क्लर्क पहले से पोस्टेड है, एक तरह से रेलवे कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ उनके अधिकारियो द्वारा ही किया जा रहा है.


साथ ही साथ रेलपथ (P-Way) कार्यालय के कर्मी जो ट्रैक पे काम करते है उनका कार्यालय संबंधित कार्य में हमेशा पक्षपात का सामना करना पड़ता है,
कई बार अधिकारियो से इस सम्बन्ध में यूनियन के सचिव एवं सदस्यों ने अपनी बात रखी लेकिन बार बार सहायक मंडल अभियंता, श्री सुधांशु सिंह कि वादाखिलाफ़ी से तंग आकर आज   विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।


इस प्रदर्शन में अलूआ बाड़ी रोड शाखा के सचिव के साथ साथ दालकोला सेक्शन के सदस्यों ने भी भाग लिया ।इस मौके पर कॉम उमाशंकर, संजीव कुमार, बाबर अली, महेश पासवान, अख्तर हुसैनी, शैलेश , दीपांकार यादव, शिबू दा, इंद्रदेव, प्रीतम, राकेश, शमीम, प्रभात, नरेश आदि मौजूद थे ।

Leave a comment

एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा दिया गया धरना