किशनगंज:उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का करवाया गया भ्रमण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम।

बिहार दिवस 2025 के तत्वधान में विभागीय निर्देश के आलोक में कोचाधामन प्रखंड के सीआरसी अंतर्गत उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भेड़िया डांगी किशनगंज का भ्रमण कराया गया ।

भ्रमण कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण के नेतृत्व में छात्र छात्रा के अलावा विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं शारदा
सिंह,कंचनमाला,पूजा कुमारी घोष, गोपाल यादव, प्रभाकर कुमार, प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिले के लड़कियों के नामांकन हेतु विशेष सुविधा दी जाएगी ।

जितना भी फॉर्म भरा जाएगा सीट के अकॉर्डिंग सभी लोगों का एडमिशन ले लिया जाएगा। इस दौरान जागरूकता फैलाने की दृष्टिकोण से बच्चों को कराए गए भ्रमण से काफी उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कोचाधामन रामप्यारे के द्वारा इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने के कारण बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a comment

किशनगंज:उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का करवाया गया भ्रमण