किशनगंज:मूल्यांकन कार्य का संकुल समन्वयक  ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी में चल रहे मूल्यांकन कार्य का संकुल समन्वयक फैयाज आलम ने जायजा लिया। इस संदर्भ में संकूल समन्वयक फैयाज आलम ने कहा कि वार्षिक परीक्षा में शामिल कक्षा तीन से आठ तक के छात्र छात्राओं के उत्तर पुस्तिका का परीक्षकों के द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है।

तीन मुख्य परीक्षक के देखरेख में मूल्यांकन कार्य 26 मार्च को संपन्न हो जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप में संकुल समन्वयक फैयाज आलम मुख्य परीक्षक कंचन निधि, मुन्नी कुमारी, अनिल कुमार वर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज:मूल्यांकन कार्य का संकुल समन्वयक  ने लिया जायजा