बिहार दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

शनिवार को बहादुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय निसंदरा मे बिहार दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. हाथों में बिहार दिवस के बैनर और पोस्टर लिए बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ गाव का भ्रमण किया. उसके बाद विद्यालय में पेंटिंग, दीवार लेखन ओर वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार यादव ने बताया कि 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में स्थापित किया गया था. उसी के स्मृति में बिहार दिवस मनाया जाता है.

बिहार का गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और परंपराएं इसे भारत के प्रमुख राज्यों में से एक बनाती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के गौरवशाली इतिहास पर हमलोगों को गर्व है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सद्दाम हुसैन, ओम प्रकाश सिंह, शिवा कुमार बसाक शिक्षिका खुर्शीदा प्रवीण, पूनम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Leave a comment

बिहार दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन