किशनगंज :15.120 लीटर विदेशी शराब एवं 269 ग्राम चांदी लेकर जा रहे एक आरोपी को स्कूटी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निशांत/बहादुरगंज /किशनगंज

गुणा चौरासी कब्रिस्तान के समीप गुप्त सुचना के आधार पर बहादुरगंज थाना की पुलिस ने एक स्कूटी को रोककर तलाशी लिया।जिसमें से 15.120 लीटर विदेशी शराब के साथ ही साथ 269 ग्राम चांदी एवं आठ हजार रूपये नगदी बरामद किया गया। जिसके बाद स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैलाश कुमार पिता अजय कुमार के रुप मे हुई है।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बिहार मे वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है।इसी कड़ी मे पुलिस को बंगाल से शराब
तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया ।उसी क्रम में जब स्कूटी की जांच की गई तो उसमें से शराब बरामद किया गया ।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रत्तर करवाईं में जुटी हुई है ।

Leave a comment

किशनगंज :15.120 लीटर विदेशी शराब एवं 269 ग्राम चांदी लेकर जा रहे एक आरोपी को स्कूटी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार