टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अतंर्गत मटियारी पंचायत स्थित खर्रा बेलबारी में स्वामी शिव नारायण जी महाराज का भव्य सत्संग का आयोजन हुआ है। इस सत्संग का कार्यक्रम शनिवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया है।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
इस अवसर पर महिलाएं स्वेताम्बर वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया।इस दौरान महिलाएं व श्रद्धालु युवतियों ने माथे पर कलश धारण कर सत्संग स्थल बेलबाड़ी से मटियारी होता हुआ झुनकी पुल चौक स्थित गोरिया नदी में जल भरकर पुनः सत्संग स्थल पहुंचकर कलश शोभायात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सभी श्रद्धालु भक्ति गीतों के धुन पर झूमते और भगवान का जयकारा लगाते दिख रहे थे। इस मौके पर सत्संग समिति के अध्यक्ष सुगन लाल सिंह ,सचिव प्रसादु लाल दास, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, कलश यात्रा संयोजक शीतल यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह, बसंत शर्मा आदि उपस्थित रहे थे।