कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र पांडे ने बाल मित्र न्यायालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार सिंह, अहसनउद्दीन अमानुल्लाह, अरविद कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभात कुमार सिंह ने उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

सभी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र पांडे के सार्थक प्रयासों की सराहना की। मालूम हो कि बाल मित्र न्यायालय में अवयस्क बच्चों से संबंधित यौन अपराध मामलों की सुनवाई होगी।

इस मौके पर श्री शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे जो कि किसी घटना के शिकार हुए है उनके साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां सुनवाई की जाएगी ताकि कोर्ट के वातावरण का प्रभाव उनके मानसिक स्थिति पर ना पड़े ।श्री पाण्डेय ने बताया कि पूरे मामले की सुनवाई यहां स्वच्छ वातावरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी ।
मौके पर अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ साथ जिला अधिकारी कमल तनुज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अलावा अन्य सहयोगी मौजूद थे।