कटिहार : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकल कर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

भारतीय युवा कांग्रेस ने गुरुवार को राष्ट्रीय रोजगार दिवस के रूप में पूरे देश में कार्यक्रम का आयोजन कर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल किया है ।

कटिहार जिला के प्राणपुर विधानसभा अंतर्गत आजमनगर से सालमारी के बीच पद यात्रा कर रोजगार दो अभियान को मजबूत करने के लिए सैकड़ों युवकों ने पदयात्रा कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम ने कहा कि अब मोदी और नीतीश कुमार का युवाओं को गुमराह करना नही चलेगा, उनका छलावा अब लोग देख लिया है और जनता के सामने सब कुछ आ गया है ।

श्री आलम ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि मैं युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड रोजगार दूंगा । उन्होंने कहा था की आपको आपके शहर में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा था की शाम को आप घर जाकर अपने मां बाप के पास बैठ सकेंगे। परंतु मोदी जी के फैसलों से नोटबंदी से दो करोड़ युवाओं की नौकरी गई, जीएसटी से करोड़ों कारोबार तबाह हो गए और बिना प्लान के लॉकडाउन से अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी है। अब युवा अपने हक़ अधिकार के लिए जाग गया है ।


श्री आलम ने कहा युवाओं ने मान लिया है कि मोदी जी सही मायने में देश में फैली बेरोजगारी के लिए विशुद्ध रूप से जिम्मेदार हैं। यह ख्याति मोदी जी ने निरंतर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले अपने फैसलों को लेकर अर्जित की है । आज के ऐतिहासिक पद यात्रा 16 kM चलकर हजारों युवाओं ने बता दिया कि अब युवा अब हक़ लेकर रहेगा नीतीश मोदी को या तो रोजगार देना पड़ेगा या फिर गद्दी छोड़ना पड़ेगा

कटिहार : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकल कर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन