पटना :एक लोटा पानी राजद के विनाश का बनेगा कारण – पात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संवादाता

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबीत पात्रा ने पटना में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस राजद पर  निशाना साधते हुए कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का सम्मान पार्टी लाइन से ऊपर था ।लेकिन तेज प्रताप यादव ने उन्हें एक लोटा पानी खत्म होने से फर्क नहीं पड़ता है का बयान देकर अपमानित करने का काम किया था ।मालूम हो कि स्व रघुवंश प्रसाद सिंह ने जब उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने कि घोषणा कि थी तो राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मीडिया को यह बयान दिया था को समुंद्र से अगर एक लोटा पानी बाहर चला जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

श्री पात्रा ने कहा कि जिसके बाद उन्होने वेदना में लालू जी को चिट्ठी लिखी थी और एक लोटा पानी ही अब राजद के विनाश का कारण बनेगा ।

श्री पात्रा ने कहा कि  दिल्ली में एक पार्टी में  भाई बहन में विवाद है तो बिहार में भाई भाई में विवाद है और दोनों पार्टियों में अनिर्णयता की स्थिति है उन्होंने कांग्रेस के 23 नेताओ द्वारा अध्यक्ष बदलने को लेकर चिट्ठी लिखने पर भी तंज कसा है। श्री पात्रा ने कहा अगला चुनाव विकास बनाम जेल का है ।

उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी चुनाव लडेंगे और कोई विवाद इसमें नहीं है साथ ही सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बिहार बनाम महाराष्ट्र की लड़ाई नहीं बल्कि सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है और सुशांत के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए ।श्री पात्रा ने कहा बिहार में NDA  रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी और हमारी सरकार दुबारा बनेगी ।

पटना :एक लोटा पानी राजद के विनाश का बनेगा कारण – पात्रा