आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट एवं आगजनी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

पुरानी रंजिश के तहत मारपीट एवं आगजनी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित डूबाडांगी जयनगर निवासी ने बहादुरगंज पुलिस थाने में 25 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। जहां पीड़ित डूबाड़ांगी वार्ड नं 2 निवासी अब्दुर रहमान ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि डूबाड़ांगी चौक स्थित अपनी दुकान के सामने वह अपनी बाईक लेकर खड़ा था तभी गांव की ओर बाईक से आए मास्टर तहफुज आलम ने मेरी बाईक में टक्कर मार दी।

जिसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट किया एवं गांव से अपने लोगों को बुलाकर उनके घर पहुंचकर जम कर मारपीट की।वहीँ मारपीट के क्रम में पीड़ित की पत्नी को भी मारा पीटा गया।जहां इसी दौरान भीड़ ने मौक़े पर स्थित एक फूस के रसोई घर में आग लगा दी।


बताते चलें कि प्रेम प्रसंग मामले को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद विगत कई माह से चल रहा था। जहां उक्त घटना को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई थी। वहीँ मारपीट में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया।इस मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया है।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मारपीट सहित आगजनी मामले मे पीड़ित के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर बहादुरगंज थाना मे कांड दर्ज कर लिया गया है। वहीँ पुलिस मामले कि छानबीन मे जुट गयी है। जल्द ही दोषियों पर कारवाई की जायगी।

Leave a comment

आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट एवं आगजनी,जांच में जुटी पुलिस