डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ कार्य संस्कृति की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों के शाखा से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका की समीक्षा, विभागीय पदाधिकारी द्वारा संचिका निर्गमन/प्रस्तुतीकरण की समीक्षा, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान), नीलाम पत्रवाद से संबंधित मामले, माननीय न्यायालय वाद से संबंधित मामले, आपदा से संबंधित मामले, ए0सी0 एवं डी0सी0 विपत्र से संबंधित मामले, सूचना का अधिकार अधिनियम/लोकायुक्त/ मानवाधिकार राज्य एवं राष्ट्रीय महिला से संबंधित मामले/ सीपी ग्राम/सीएम डैशबोर्ड/सीएम जनता दरबार से संबंधित मामले, प्रत्येक शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में प्राप्त मामले, सेवांत लाभ से संबंधित मामले, लोक शिकायत के मामले, विभागीय/अनुशासनिक कार्यवाही से संबंधित मामले, अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र/प्रतिवेदन आदि की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी नीलम पत्र पदाधिकारी को सन् 2000 से पुराने लंबित मामलों को एक महीने के अंदर सभी मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं नीलाम पत्र पदाधिकारी दोनों एक साथ बैठ कर प्रत्येक सप्ताह में 03 दिन नीलम पत्रवाद की सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

खनन विकास पदाधिकारी को लंबित मामलों को ज्यादा से ज्यादा निष्पादित कर वारंट जारी करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को आरटीई के माध्यम से सभी प्राइवेट स्कूलों के द्वारा दावा किए गए राशि की जांच कर बुधवार तक अपना जांच रिपोर्ट जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

एम0वी0आई को इस सप्ताह के अंदर मद्य निषेध के द्वारा जप्त किए गए वाहनों का मूल्यांकन कर अपना रिपोर्ट मद्य निषेध विभाग में जमा करने का निदेश दिया गया ताकि अग्रत्तर करवाई की जाए।

जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी को अपनी छुट्टी का आवेदन e-office में माध्यम से देने का निदेश दिया गया साथ ही सप्ताह में 05 फाइलों को e-office के माध्यम से करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी  ने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य में त्वरित गति से तेजी लाने एवं जल्द कार्य को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, संदीप कुमार ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी -सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश