अररिया /बिपुल विश्वास
कबीर सद्गुरु धर्मस्वरूप साहब का पच्चीसवाँ अररिया जिला वार्षिक महोत्सव आज से परवाहा में आरंभ हुआ। दस वर्ष के बाद ये आयोजन फिर से परवाहा में हो रहा है। गौरतलब ही कि 2015 में ये आयोजन परवाहा में हुआ था। सत्संग समारोह में आचार्य जयस्वरूप साहब, जीवन ज्योति केंद्र डंगराहा पूर्णियाँ, श्री गौरव साहेब जी राजस्थान, संत श्री रामाशंकर साहेब जी एवं अन्य संत का प्रवचन एवं भजन कीर्तन होगा।
आयोजन को लेकर 50 हजार भक्तों को बैठने के लिए पंडाल का निर्माण किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तमलाल साहेब ने बताया कि सत्संग में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता और भोजन का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रत्येक दिन बिस हजार से अधिक श्रद्धालुओं का भोजन बनेगा। सत्संग महोत्सव में श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आयोजन समिति ने कई इकाइयों का गठन किया है, जिसमें भोजन प्रमुख, यातायात प्रमुख, पंडाल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख, वाहन प्रमुख की टीम निरंतर अपनी सेवा जारी रखेंगे।
आयोजन के सफलता को लेकर अध्यक्ष उत्तमलाल साहेब, उपाध्यक्ष बीरेश यादव, कोषाध्यक्ष राजेश केसरी, संचालन प्रमुख संजीव केसरी, राकेश श्रीवास्तव, राजेश साह, राजीव यादव, सुनील साह, कुंदन रजक, हरिनारायण विश्वास, गजेंद्र रजक, पन्नालाल साहेब, अभिषेक साह, किशन दास, रामचन्द्र यादव, सुरेंद्र केसरी, राजू साह, अमरेन्द्र मेहता , राधाकांत साहेब सहित परवाहा के सैकड़ों युवक सक्रिय हैं।