जेडीयू जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित,बूथ कमेटी बनाने का दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सोमवार को जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में हुई। बैठक में सर्वप्रथम नव मनोनित किशनगंज जिला जदयू संगठन प्रभारी पवन मिश्रा को माला पहनाकर, बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैठक में 15 मार्च 2025 तक चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी 1176 बुथों पर कम से कम दस पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं का बुथ कमिटी बनाने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया गया है।

इसके लिए सभी विधानसभा प्रभारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों को अद्यतन वोटर लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया है।सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के प्रखंडों की मोनिटरिंग करेंगे।सभी प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों के सभी पंचायत अध्यक्षों एवं वार्ड अध्यक्षों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराएंगे। उक्त कार्य को समय पर पूरा करने के लिए जिला कमिटी के सदस्यों को दो या तीन पंचायतों का प्रभारी मनोनित किया गया है।इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी पार्टी पदाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की है।

बैठक में प्रो० बुलंद अख्तर हाशमी विधानसभा प्रभारी बलरामपुर,
नौशाद आलम विधानसभा प्रभारी कोचाधामन, रमेश सिंह विधानसभा प्रभारी ठाकुरगंज, रियाज़ अहमद कार्यलय प्रभारी, क़माल अंजुम मिडिया प्रभारी, मो० सुफियान प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज,दानिश इक़बाल प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन , हाफिज अनसार आलम प्रखंड दिघलबैंक , जलाल कादरी प्रखंड अध्यक्ष पोठिया, नजरुल आलम प्रखंड अध्यक्ष ठाकुरगंज, हरिहर पासवान प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज, शाहिद आलम प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ,नुर आलम नगर अध्यक्ष किशनगंज, हबिबुर रहमान नगर अध्यक्ष पौआखाली, डा० आमिर मिन्हाज जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, सिकंदर हयात शैली जिला अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ,, नुर इस्लाम नुरी जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, मनीष काशलिवाल जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ, सुभाष सिंह जिला अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ,बांके बिहारी, जिला अध्यक्ष श्रमिक एवं तकनीकी प्रकोष्ठ,आजाद हुसैन आजाद जिला महासचिव,आजित चौबे, नौसाद आलम, शाहनवाज आलम,मनव्वर आलम, नजिब मोहम्मद, एयाज आलम, निजामुद्दीन, मेराज आलम, आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

जेडीयू जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित,बूथ कमेटी बनाने का दिया गया निर्देश