अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के बथनाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत अंतर्गत श्यामनगर गांव में दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक बंधन बैंक कर्मी से बंदूक सटाकर 1.5 लाख लूट का अंजाम देकर फरार हो गया। पहले से घात लगाए 3 अपराधियों ने पिस्टल के बट से बंधन बैंक कर्मी श्यामल मिश्रा के सिर पर हमला किया. फिर पैसे लेकर फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधन बैंक कर्मी श्यामल कुमार मिश्रा कलेक्शन का पैसे लेकर श्यामनगर के रास्ते बथनाहा जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और पुलिस बल तैनात कर संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गए.इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर छापेमारी की जा रही है.
वहीं बंधन बैंक के मैनेजर ने बताया कि लगभग 1.5 रुपये की कलेक्शन कर दोपहर करीब 2 बजे बथनाहा ब्रांच की तरफ एजेंट लौट रहा था तभी ये घटना घटित हुई है। वहीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कहा मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।