Search
Close this search box.

दिघलबैंक पंचायत अंतर्गत आजादी के 78 वर्ष बाद कब्रिस्तान की हुई घेराबंदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक/किशनगंज /मुरलीधर झा

प्रखंड क्षेत्र के दिघलबैंक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-10, हरुवाडांगा में अल-कादरी कब्रिस्तान के चाहरदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो गया, जिससे मुश्लिम समाज के लोग काफ़ी उत्साहित हैँ।


कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष आबिद आलम ने बताया की चार दीवारी निर्माण के लिए पूर्व में कई जनप्रतिनिधियों को बोला गया पर किसी ने निर्माण नही करवाया पर हमने जब वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह को चारदीवारी निर्माण को ले कर आग्रह किया गया तो उन्होंने एक माह के अंदर ही मुखिया पूनम देवी के निर्देशानुसार चार दीवारी का निर्माण प्रारम्भ करवा दिया गया।

आज चार-दीवारी के निर्माण कार्य से हम लोग काफ़ी खुश हैँ, अल्लाह हमारे मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि को लम्बी उम्र दे और वे लोग इसी प्रकार पंचायत का चौतरफा विकास करते रहें।
इस स्थल पर मो इस्माइल, महबूब आलम, मुनाजिर आलम, मो आजम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

दिघलबैंक पंचायत अंतर्गत आजादी के 78 वर्ष बाद कब्रिस्तान की हुई घेराबंदी

× How can I help you?