Search
Close this search box.

किशनगंज:शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा गांव में शनिवार को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक युवक को टेढ़ागाछ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक अररिया जिला के सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत धाता गांव निवासी बैद्यनाथ महतो के पुत्र सदानंद महतो(35) है।

टेढ़ागाछ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम फोन के माध्यम से जानकारी मिली, कि एक युवक भोरहा में शराब पीकर हल्ला मचा रहा है। उसके बाद सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचा तो उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था।उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पियाकड़ युवक को पकड़ कर थाना लाया गया।

टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इधर एसएसबी द्वारा भी एक व्यक्ति को 29 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर शराब जब्त व युवक को टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक पृथ्वी लाल महतो पिता धोमल महतो ग्राम फुलबड़िया थाना टेढ़ागाछ का रहने वाला बताया जा रहा है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

× How can I help you?