Search
Close this search box.

देशभक्ति की भावना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत माँ के चरणों में, जीवन अर्पण कर जाऊं,
रंग तिरंगे का लेकर, हर सपना साकार कर जाऊं।
वीर सपूतों की मिट्टी, हर कण में है जोश भरा,
उनकी गाथा गा-गाकर, ये दिल गर्व से भर जाऊं।

हर सागर, हर पर्वत, हर नदी का मान बढ़ाएं,
अपने खून-पसीने से, धरती को स्वर्ग बनाएं।
देश की आन, बान, शान, यही हमारी पूजा है,
इस मिट्टी से जुड़ी हमारी हर भावना सच्ची है।

आओ, मिलकर संकल्प करें, इसे स्वर्णिम बनाएंगे,
हर दिल में देशभक्ति का दीप फिर से जलाएंगे।
नहीं झुकने देंगे इसे, ये वादा तुमसे है भारत,
तेरी सेवा में जीवन अपना समर्पित करते हैं भारत।

फोटो साभार :इंटरनेट

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

देशभक्ति की भावना

× How can I help you?